Rajya Sabha Deputy Chairman के बचाव में सरकार, Ravi Shankar Prasad ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

2020-09-21 5

After the Lok Sabha, the bill related to agriculture has been passed in the Rajya Sabha. However, there is an uproar among farmers and opposition parties on the bill related to agriculture. The Rajya Sabha Deputy Chairman was also disrespected during the uproar of opposition in the Rajya Sabha on Sunday. At the same time, three ministers from the Central Government held a press conference with the Rajya Sabha Deputy Chairman regarding the incident. And told what happened at that time

लोकसभा के बाद राज्यसभा में कृषि से संबंधित बिल को पास करवाया जा चुका है. हालांकि कृषि से जुड़े बिल पर किसानों और विपक्षी दलों का हंगामा भी देखने को मिल रहा है. रविवार को राज्यसभा में हुए विपक्ष के हंगामे के दौरान राज्यसभा उपसभापति का अनादर भी किया गया. वहीं अब केंद्र सरकार की ओर से तीन मंत्रियों ने राज्यसभा उपसभापति के साथ हुई घटना को लेकर प्रेस वार्ता की. और बताया उस वक्त क्या हुआ \

#RaviShankarPrasad #RajyaSabha #oneindiahindi